4 मई 2021 - 19:06
क़ुद्स दिवस, असत्य के ख़िलाफ़ सत्य की जंग का प्रतीक हैः हमास

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास के एक सदस्य कहा है कि क़ुद्स दिवस, असत्य के ख़िलाफ़ सत्य की जंग का प्रतीक है और इस दिन के निर्धारण का लक्ष्य, फ़िलिस्तीन की आज़ादी की उमंग को व्यवहारिक बनाना है।

हमास के राजनैतिक कार्यालय के सदस्य महमूद अज़्ज़ह्हार ने इरना समाचार एजेंसी से बात करते हुए इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह की ओर से विश्व क़ुद्स दिवस के निर्धारण को एक सफल चयन बताया और कहा कि यह दिन, बैतुल मुक़द्दस के निरंतर संघर्ष की ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने सभी फ़िलिस्तीनी इलाक़ों की आज़ादी को इस्लामी जगत का बुनियादी मामला बनाया और कहा कि बैतुल मुक़द्दस, मक्के और मदीने के बाद पूरी दुनिया के मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थान है।

 

हमास के राजनैतिक कार्यालय के इस सदस्य ने कुछ अरब देशों द्वारा ज़ायोनी शासन से संबंध स्थापित किए जाने की निंदा की और कहा कि ये देश, इस्लामी जगत के मूल सिद्धांतों के दायरे से निकल चुके हैं और मुस्लिम समुदाय से विश्वासघात करने वालों की पंक्ति में शामिल हो गए हैं। महमूद अज़्ज़ह्हार ने कहा कि अवैध क़ब्ज़ा करने वालों के बारे में हमारी ज़िम्मेदारी यह है कि उन्हें अपनी धरती से निकाल बाहर करें न यह कि उनके साथ दोस्ती करें और उनसे संबंध स्थापित करें।