अमेरिका यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान युद्ध विराम समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से युद्ध विराम, शांति और स्थिरता की बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया गया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी जानकारी दी।
बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने युद्ध विराम को लेकर भारत के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही जेलेंस्की ने पीएम मोदी की हालिया यूक्रेन यात्रा का भी उल्लेख किया।
बता दें कि तीन महीने के अंतराल में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक थी।