AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

29 जून 2024

6:31:24 am
1468353

स्पेन ने इस्राईल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के मुकदमे में शामिल होने का अनुरोध किया

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने घोषणा की कि स्पेन दक्षिण अफ्रीका की उस शिकायत में शामिल होना चाहता है जिसमें उसने मक़बूज़ा फिलिस्तीन के ज़ायोनी शासन पर ग़ज़्ज़ा में नरसंहार करने का आरोप लगाया है।

स्पेन ने फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस्राईल के खिलाफ ICC में दायर जनसंहार और नस्लीय सफाए के मुक़दमे में शामिल होने का अनुरोध किया है।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने घोषणा की कि स्पेन दक्षिण अफ्रीका की उस शिकायत में शामिल होना चाहता है जिसमें उसने मक़बूज़ा फिलिस्तीन के ज़ायोनी शासन पर ग़ज़्ज़ा में नरसंहार करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि इस से पहले स्पेन के विदेश मंत्री ने कहा कि था कि हम ग़ज़्ज़ा जनसंहार के खिलाफ ICC में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस्राईल के खिलाफ दायर किये गए मुक़दमे में दक्षिण अफ्रीका का साथ देगा।