AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

29 नवंबर 2023

5:17:28 am
1415848

फिलिस्तीनी दिलेरों का खौफ, 2000 ज़ायोनी सैनिक मैदान‌ और फौज छोड़ कर भागे

इस खबर को अब तक मीडिया से दूर रखने का कारण अधिक सैनिकों को इस बुरे अनुभव से बताए रखना और उन्हें हतोत्साहित होने से बचाना है

ज़ायोनी अख़बार येदियोत अहारोनोत ने खुलासा किया है कि अल-अक्सा तूफान के बाद हमास के डर से ज़ायोनी सेना के 2000 से अधिक अधिकारी ड्यूटी से भाग गए हैं। अख़बार के अनुसार रक्षा पर्यवेक्षकों ने इन घटनाओं को ज़ायोनी सेना के निर्माण के बाद से सबसे खराब संकट बताया है।

 इस खबर को अब तक मीडिया से दूर रखने का कारण अधिक सैनिकों को इस बुरे अनुभव से बताए रखना और उन्हें हतोत्साहित होने से बचाना है। इस अखबार ने आगे लिखा कि भागने वाले सैनिकों में बड़ी संख्या में सेना के सेवारत जवान हैं जिन्हें एक दिन की अनुपस्थिति के लिए तीन दिन की कैद की सजा सुनाई गई है। 

याद रहे कि ज़ायोनी सेना ने 7 अक्टूबर को ग़ज़्ज़ा पर हमले के बाद अपनी सेना के 350,000 से अधिक जवानों को ड्यूटी पर बुला लिया है, जो इस्राईल की कुल सेना का तीन चौथाई है।