AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

19 सितंबर 2023

5:45:49 pm
1394570

सऊदी अरब ने की ज़ायोनी हमलों की निंदा।

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके अल-अक़सा मस्जिद पर ज़ायोनियों के हमले की कड़ी निंदा की है।

रविवार की सुबह, हेब्रू नव वर्ष के अवसर पर अवैध ज़ायोनी बस्तियों में बसने वाले ज़ायोनियों ने इस्राईली सैनिकों के समर्थन से अल-अक़सा मस्जिद पर धावा बोल दिया था।

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र धार्मिक स्थल अल-अक़्सा मस्जिद पर ज़ायोनियों के हमले की कड़ी निंदा की है और ज़ायोनी सेना को भी कटघरे में खड़ा किया है।

सऊदी विदेश मंत्रालय के बयान में आया है कि ज़ायोनियों का यह कृत्य, अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और समस्त समझौतों का खुला उल्लंघन है और इस क़दम को दुनिया के सभी मुसलमानों पर हमला समझा जाएगा।

बयान में उल्लेख किया गया है कि इस तरह के आक्रमणों के परिणाम की ज़िम्मेदारी, अवैध क़ब्ज़ा करने वाले ज़ायोनी शासन के कांधों पर होगी।

सऊदी विदेश मंत्रालय के बयान में विश्व समुदाय से मांग की गई है कि वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए आम फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के हमलों की समाप्ति के लिए कोई व्यवहारिक क़दम उठाए।