AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

19 सितंबर 2023

5:39:30 pm
1394567

राष्ट्रसंघ के महासचिव के पास न तो कोई अधिकार है और न ही पैसा।

राष्ट्रसंघ के महासचिव का कहना है कि उनके पास कोई भी अधिकार नहीं है। एंटोनियो गुटेरस कहते हैं कि उनके पास कोई भी कार्यकारी शक्ति नहीं है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव ने राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर मंगलवार को सीएनएन को एक इंटरव्यू देते हुए यह बात स्वीकार की है कि राष्ट्रसंघ के महासचिव के पास न तो कोई अधिकार है और न ही पैसा है। 

महासचिव गुटेरस ने कहा कि मेरे पास कोई अधिकार तो नहीं है लेकिन मेरे पास आवाज़ है जिसको ऊंचा रहना चाहिए।  उन्होंने कहा कि मेरी ज़िम्मेदारी यह है कि मैं उस आवाज़ को ऊंचा बनाए रखूं। महासचिव का कहना था कि महासभा कभी-कभी देशों से भी आगे बढ़कर बैठकें आयोजित करने की क्षमता रखती है।  उनक कहना था कि मुख्य शक्ति केवल स्थाई सदस्य देशों के पास है। 

उधर संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयार्क रवाना होने से पहले इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहमी रईसी ने कहा था कि राष्ट्रसंघ के फैसलों को बड़ी शक्तियों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। 

ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ को दुनिया के राष्ट्रों की आवाज़ होना चाहिए न कि बड़ी शक्तियों की।  ज्ञात रहे कि अमरीका के नगर न्यूयार्क में महासभा का 78वां वार्षिक अधिवेशन चल रहा है जिसमें विश्व के देशों से नेता भाग लेने पहुंच रहे हैं।