AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

2 सितंबर 2023

4:20:38 pm
1390662

काबुल में लगाए तालेबान नें हजारों गुप्त कैमरे।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने राजधानी काबुल में हजारों की संख्या में गुप्त कैमरे लगाए हैं।

अफगानिस्तान की शफकना समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन ने कहा है कि सुरक्षा उद्देश्यों के लिए काबुल के विभिन्न इलाकों में लगभग 62,000 गुप्त कैमरे लगाए गए हैं।

ये ख़ुफ़िया कैमरे चीनी कंपनी Huawei की मदद से लगाए गए हैं. हालांकि तालिबान सरकार का कहना है कि ये कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं, जासूसी के लिए नहीं. लेकिन लोगों को चिंता है कि तालिबान ने उन पर दबाव बनाने के लिए ये कैमरे लगाए हैं।

काबुल के एक निवासी का कहना है कि मेरे घर के आसपास तीन गुप्त कैमरे लगाए गए हैं, जिससे मैं न केवल सुरक्षित महसूस करता हूं, बल्कि डरता भी हूं।