29 अगस्त 2023 - 06:22
इराक में भीषण सड़क हादसा, ईरान के नौ ज़ाएरीन की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। ईरान के रहने वाले ये सभी ज़ाएरीन बस के जरिए कर्बला जा रहे थे।


इराक के दक्षिणी शहर नासिरिया में एक बस के ट्रक से टकराने के कारण ईरान के नौ ज़ाएरीन की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। ईरान के रहने वाले ये सभी ज़ाएरीन बस के जरिए कर्बला जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं और बच्चों सहित 31 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से पांच की हालत गंभीर हैं।

इस संबंध में अल आलम टीवी ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि अरबईन हुसैनी के लिए ज़ाएरीन को बसरा से कर्बला ले जा रही बस, ज़ी क़ार प्रांत में बसरा-नासिरिया सड़क पर एक ट्रेलर से टकरा गई और जिसके नतीजे में सात ज़ाएरीन की जान चली गई।

इराक में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रतिनिधि डॉ. अमीन रजा तबातबाई ने बगदाद में आईआरएनए रिपोर्टर को बताया: इस बस के 20 यात्री घायल हो गए और उन्हें नासिरिया शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया है।