26 अगस्त 2023 - 09:14
तमिलनाडु, दर्दनाक ट्रेन हादसा, 10 लोगों की जलकर मौत कई घायल

दरअसल, पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से रामेशवरम जा रही थी और इसके एक प्राइवेट कोच में पार्टी चल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि निजी कोच में पार्टी चल रही थी और इसमें यात्री छिपाकर गैस सिलेंडर ले गए थे,


तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में लगी भीषण आग को बुझा दिया गया है। इस ट्रेन में लगी आग से 9 लोगों की मौत हो गई है। आग एक प्राइवेट कोच में लगी थी।

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां स्टेशन पर खड़ी पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी और आग की वजह से इसमें मौजूद 65 यात्रियों में से 9 की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।

दरअसल, पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से रामेशवरम जा रही थी और इसके एक प्राइवेट कोच में पार्टी चल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि निजी कोच में पार्टी चल रही थी और इसमें यात्री छिपाकर गैस सिलेंडर ले गए थे, जिस कारण इसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से ले जाया गया सिलेंडर ही आग का कारण बना।