AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

25 अगस्त 2023

9:29:00 am
1389041

हिमाचल में भारी बारिश बनी आफत, 8 इमारतें जमींदोज, दो खतरे की जद में

कुल्लू जिले के आनी में नए बस स्टैंड के पास 8 भवन जमींदोज हो गए। दो और भवन खतरे की जद में हैं। इस बीच, गनीमत रही कि प्रशासन ने 5 दिन पहले ही नोटिस देकर उक्त भवन खाली करवा लिए थे।


हिमाचल प्रदेश में लगातार बरस रही बारिश आफत बन गयी है। बारिश के साथ साथ उसके बाद का खौफनाक मंजर थम नहीं रहा। बृहस्पतिवार को कुल्लू जिले के आनी में नए बस स्टैंड के पास 8 भवन जमींदोज हो गए। दो और भवन खतरे की जद में हैं। इस बीच, गनीमत रही कि प्रशासन ने 5 दिन पहले ही नोटिस देकर उक्त भवन खाली करवा लिए थे।

हिमाचल में भूस्खलन से स्थिति इतनी भयावह बनी है कि मंडी और कुल्लू का आपस मे संपर्क ही टूट गया है। करीब 1000 पर्यटक व अन्य लोग सरे राह फंस गए हैं। इन लोगों के पास खाने-पीने का कोई सामान नहीं है। काफी हो-हल्ले के बाद प्रदेश सरकार ने फिलहाल 950 खाने के पैकेट पहुंचाए हैं। इस बीच, सरकार ने स्थानीय ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया है कि रास्ते में फंसे लोगों को निकाले जाने तक इन्हें नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाए।

आनी में इमारतों के धराशायी होने की वजह से आसपास धूल का गुबार और मलबा बिखर गया। खतरनाक इमारतों के संबंध में सूचना मिलते ही आनी के एसडीएम मौके पर पहुंचे और प्रशासन की तरफ से असुरक्षित घोषित मकानों को खाली करवा कर लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया। कुल्लू के उपायुक्त ने कहा कि अन्य खतरनाक मकानों को भी खाली करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है और वर्षा होने की स्थिति में हालात और खराब हो सकते हैं।