AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

23 अगस्त 2023

8:03:49 am
1388792

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत जाएंगे अमेरिकी राष्ट्र्पति बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे।


भारत की मेजबानी में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। भारत इस समय जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। सितम्बर में भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में कई देशों के प्रमुख हिस्सा लेगें।

इस बीच सामने आया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे।

जो बाइडन की भारत यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वे अन्य नेताओं के साथ यूक्रेन संघर्ष सहित कई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति बाइडन और जी20 साझेदार स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करने सहित वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए कई संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।