AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

8 अगस्त 2023

2:02:39 pm
1385577

बहुसंख्यक समाज की महापंचायत, मुसलमानों के बहिष्कार की अपील, प्रशासन को अल्टीमेटम

जिले में लागू निषेधाज्ञा के बीच हुई महापंचायत में सभी निवासियों से मुसलमानों को किराए पर कमरा और नौकरी या रोजगार नहीं देने की अपील की गई।

 

हरियाणा की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद गुरुग्राम के तिघरा गांव में हुई हिंदू समाज की महापंचायत में हिंदू संगठनों ने एकसुर में मुसलमानों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया।

जिले में लागू निषेधाज्ञा के बीच हुई महापंचायत में सभी निवासियों से मुसलमानों को किराए पर कमरा और नौकरी या रोजगार नहीं देने की अपील की गई। महापंचायत ने सेक्टर-57 में स्थित मस्जिद को हटाने की भी मांग की और कहा कि यह क्षेत्र हिंदू बहुल है। पंचायत ने मामले पर नजर रखने के लिए 101 लोगों की एक समिति बनाई। पंचायत ने कहा कि यदि युवकों को रिहा नहीं किया गया तो एक 'बड़ा फैसला' लिया जाएगा।

गुरुग्राम के सेक्टर-57 की जामा मस्जिद में 31 जुलाई की रात हुई नायब इमाम की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को तिघरा गांव के बारात घर में हिंदू समाज की महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत में गुरुग्राम सहित अन्य जिलों के 200 गांवों के 700 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इनमें विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद और सरपंच मौजूद रहे। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने गिरफ्तार लोगों को एक सुर में रिहा करने की आवाज उठाते हुए पुलिस को सात दिन का अल्टीमेटम दिया।