AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

1 अगस्त 2023

12:51:27 pm
1384201

इस्लामाबाद ने की बातचीत की पेशकश, जंग किसी के हित में नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लंबे समय से बहुत ही खराब रहे हैं। वर्ष 1947 में दोनों देशों की आजादी के बाद से लेकर अब तक तीन युद्ध हो चुके हैं।

आर्थिक संकट और राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत से वार्ता की इच्छा जताई है।

पाकिस्तान में जारी गंभीर आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पेशकश की है। पीएम शाहबाज शरीफ ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है और वह अपने पड़ोसी देश से बात करने के लिए तैयार हैं।

इस्लामाबाद में पाकिस्तान खनिज शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम शाहबाज ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है, हमें अपना ख्याल रखना है और अपने देश का निर्माण करना है। यहां तक कि अपने पड़ोसी के साथ भी, हम बात करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे मामलों पर चर्चा करने में गंभीर हों।

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लंबे समय से बहुत ही खराब रहे हैं। वर्ष 1947 में दोनों देशों की आजादी के बाद से लेकर अब तक तीन युद्ध हो चुके हैं। वहीं हाल के वर्षों में रिश्तों की कड़वाहट इस कदर बढ़ चुकी है कि दोनों देशों के बीच हर तरह की वार्ता बंद है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अब कोई जंग न लडने की तरफ इशारा करते हुए कहा, जंग कोई विकल्प नहीं है। पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है ये क्षमताएं आक्रामक रूप में नहीं बल्कि रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं। हमने पिछले 75 वर्षों में तीन जंगें लड़ी हैं, जिससे गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी ही पैदा हुई है.