AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

28 जुलाई 2023

10:58:15 am
1382871

मुंबई पुलिस आशूरा को लेकर अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सोशल मीडिया पर गलत बातें पोस्ट करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. भड़काऊ और विवादित नारेबाजी के खिलाफ भी कई अहम आदेश जारी किए गए हैं।

मुंबई में मोहर्रम और आशूरा के दिन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने का दावा किया है. इसके साथ ही संप्रदायिक टकराव के खतरे को कम करने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है. यदि किसी ने भी सांप्रदायिक मतभेद फैलाने की कोशिश की तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। 

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत बातें पोस्ट करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. भड़काऊ और विवादित नारेबाजी के खिलाफ भी कई अहम आदेश जारी किए गए हैं।

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि जुलूस के दौरान ट्रैफिक जाम और दूसरे मामलों को निगाह में रखते हुए जुलूस के रास्तों और राजमार्गों के निरीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अगर कोई शरारती तत्व समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. सभी को एक-दूसरे के धर्म और मजहब का सम्मान करना चाहिए, यदि कोई भी धर्म या मजहब के खिलाफ कोई टिप्पणी या विवादास्पद सामग्री का लेन-देन करेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।