24 जुलाई 2023 - 16:30
क़तर के अमीर का राष्ट्रपति रईसी को हस्तलिखित न्योता, नई उड़ान पर पहुंची चुकी है क्षेत्रीय देशों के साथ ताल्लुक़ात बढ़ाने की ईरानी रणनीति

क़तर के अमीर शैख़ तमीम बिन हमद आले सानी ने एक इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी को दोहा यात्रा का न्योता भेजा है।

इस्लामी गणराज्य ईरान की रईसी सरकार पड़ोसी देशों, इस्लामी देशों, क्षेत्रीय देशों और हमख़याल देशों के साथ संबंध और सहयोग बढ़ान की रणनीति पर बड़ी संजीदगी से आगे बढ़ रही है और इसका असर भी दिखाई देने लगा है।

क़तर के अमीर शैख़ तमीम का हाथ से लिखा दावतनामा लेकर क़तर के विदेश राज्य मंत्री मुहम्म ख़लीफ़ी तेहरान आए और उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात करके उन्हें यह न्योता सौंपा है।

इस मौक़े पर दोनों अधिकारियों ने आपसी संबंधों के बारे में भी बात की।

क़तर के विदेश राज्य मंत्री ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली अकबर अहमदियान से भी मिले।

मुहम्मद ख़लीफ़ी ने कहा कि वार्ता में परमाणु समझौते में वापसी के विषय पर भी बात हुई और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में भी विचारों का आदान प्रदान हुआ।

342/