24 जुलाई 2023 - 16:27
ब्लिंकन का पाखंडः हमने परमाणु समझौते में लौटने की कोशिश की लेकिन ईरान नहीं माना

अमरीका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने धूर्त बयान देते हुए कहा कि अमरीका ने तो परमाणु समझौते में वापस आने की हर संभव कोशिश की लेकिन ईरान नहीं माना और कोई भी समझौता हो, उससे अमरीका के हितों का पूरा होना ज़रूरी है।

सीएनएन को इंटरव्यू देते हुए ब्लिंकन का कहना था कि इस समय वार्ता रुकी हुई है और उन्हीं के शब्दों में इस बात का इंतेज़ार हो रहा है कि ईरान ने इलाक़े में जो तनाव पैदा कर दिया है उसे कम करे, वाशिंग्टन यह देखना चाहता है कि ईरान इस दिशा में क़दम उठाता है या नहीं।

अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमने अपने यूरोपीय घटकों के साथ और चीन और रूस के साथ भी इस मुद्दे पर बहुत काम किया कि यह स्पष्ट हो जाए कि हमारे लिए परमाणु समझौते में वापस लौटना संभव है या नहीं, समझौता मेज़ पर था लेकिन ईरानी इसमें वापस नहीं आ सके या उन्होंने वापस आना ही नहीं चाहा।

ज्ञात रहे कि ईरान शुरू से कहा रहा है कि अमरीका परमाणु समझौते से बाहर निकला है और उसे बिना किसी शर्त के समझौते में वापस आना चाहिए मगर अमरीका परमाणु समझौते में वापस आने के बजाए सिर्फ़ बयानबाज़ी कर रहा है।

अमरीका इलाक़े में तनाव की बात करके दरअस्ल ईरान की स्ट्रैटेजिक डेप्थ और ईरान के घटकों पर वार करना चाहता है जो पश्चिमी एशिया के पूरे इलाक़े में अमरीका की विनाशकारी साज़िशों के रास्ते की बड़ी रुकावट बने हुए हैं।

ईरान का कहना है कि अमरीका परमाणु समझौते से बाहर निकला था और वो समझौते में वापस आए तो ईरान भी परमाणु समझौते का पालन करेगा।

342/