8 जुलाई 2023 - 19:55
शाह चेराग़ आतंकी हमले के मुजरिमों को दी गयी फांसी

शीराज़ में स्थित हज़रत शाह चेराग़ के मज़ार पर आतंकी हमले के दो मुजरिमों को आज सुबह सज़ाए मौत दे दी गयी।

शाह चेराग़ के पवित्र चेराग़ पर आतंकी हमले के दो मुजरिमों की सज़ाए मौत पर शनिवार 8 जुलाई सुबह अमल किया गया।

आतंकियों के इस अपराध का केन्द्रीय मुजरिम भी पुलस और सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में मारा गया। इस आतंकी हमले के कुछ दिन बाद आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया। इस केस में पांच लोगों पर आरोप पत्र दाख़िल किया गया।

ज्ञात रहे कि 26 अक्तूबर 2022 बुधवार की शाम 5 बजकर 45 मिनट पर शीराज़ में हज़रत शाह चेराग़ के पवित्र मज़ार पर एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 13 श्रद्धालु शहीद और 30 लोग घायल हुए थे। शहीद होने वालों में 2 बच्चे भी शामिल थे।  

342/