21 जून 2023 - 10:33
फ़िलिस्तीन इस्लामी जगत का महत्वपूर्ण मुद्दा हैःईरान

ईरान की सुरक्षा काउंसिल के प्रमुख जनरल अली बाक़िर अहमदियान ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता आंदोलन हमास के प्रमुख इस्माईल हनिया से मुलाक़ात में कहा कि फ़िलिस्तीन इस्लामी जगत का महत्वपूर्ण मुद्दा है।

ईरान की सुरक्षा काउंसिल के प्रमुख जनरल अली बाक़िर अहमदियान ने कहा कि इस्लामी जगत विशेशकर फ़िलिस्तीन की जनता के बीच एकता और प्रतिरोध के द्वारा ज़ायोनी शासन और उसके समर्थकों को समाप्त किया जा सकता है।

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों के बीच मतभेद पैदा करने की ज़ायोनी साज़िश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा में इस्राईल को नाकों चने चबवाने के बाद वेस्ट बैंक में भी प्रतिरोधकर्ता गुटो ने अपना काम शुरु कर दिया है।

इस अवसर पर हमास के नेता इस्माईल हनिया ने कहा कि इस्लामी जगत और फ़िलिस्तीनी मुद्दे पर ईरान की सकारात्मक और निर्णायक भूमिका प्रशंसनीय है।

ज्ञात रहे कि हमास के नेता इस्माईल हनिया एक सोमवार को एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ तेहरान पहुंचे थे। (AK)

342/