20 जून 2023 - 09:03
विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियानः शहीद सुलैमानी ने क़ाबिज़ इस्राईल से लड़ने के लिए फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध को मज़बूत कर दिया

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने फ़िलिस्तीनी के जेहादे इस्लामी आंदोलन के सेक्रेटरी जनरल ज़्याद अन्नख़ाला से मुलाक़ात में कहा कि ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर शहीद क़ासिम सुलैमानी ने वाक़ई इस्राईल के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध को पूरी तरह लैस कर दिया।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने हालिया ग़ज़्ज़ा जंग में जेहादे इस्लामी आंदोलन की विजय की मुबारकबाद दी और कहा कि फ़िलिस्तीन का मुद्दा आज इस्लामी दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरान फ़िलिस्तीन के लक्ष्यों और बैतुल मुक़द्दस का समर्थन करता रहेगा और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध फ़ोर्सेज़ की मदद जारी रखेगा।

विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि ज़ायोनी शासन पूरे इलाक़े में अशांति और अस्थिरता की जड़ है और ज़रूरी है कि मज़लूम फ़िलिस्तीनियों पर ज़योनियों के अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए इस्लमी देश प्रभावी रूप से काम क़दम उठाएं।

उन्होंने फ़िलिस्तीनियों की मदद के सिलसिले में शहीद क़ासिम सुलैमानी की बेमिसाल भूमिका का ज़िक्र करते हुए कहा कि शहीद सुलैमानी के नज़रिए से इस्लामी देशों के बीच एकता की मज़बूती, इस्लामी जगत से ज़ायोनी शासन के ख़तरे को दूर करना और अमरीकी वर्चस्ववाद का मुक़ाबला करना मूल प्राथमिकताएं थीं और फ़िलिस्तीन के सिलसिले में जैसा कि इस्लामी क्रांति के नेता ने कहा शहीद सुलैमानी ने वाक़ई फ़िलिस्तीनियों को लैस कर दिया।

विदेश मंत्री ने कहा कि शहीद सुलैमानी की मेहनतों का आज यह नतीजा नज़र आ रहा है कि क्षेत्र के देश सुरक्षा और शांति की ज़िम्मेदारी ख़ुद संभालने के लिए आगे आ रहे हैं और बाहरी ताक़तों के हस्तक्षेप का मार्ग बंद कर रहे हैं।

इस मुलाक़ात में ज़्याद अन्नख़ाला ने कहा कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध फ़ोर्सेज़ इस समय पूरी तरह तैयार हैं और ज़ायोनी शासन का मुक़ाबला करने की पूरी क्षमता उनमें पायी जाती है।

342/