15 जून 2023 - 15:36
ईरान की रक्षा शक्ति बढ़ी, वायु सेना मीज़ाइल और रडार सिस्टम से लैस

इस्लामी गणतंत्र ईरान की वायुसेना के कमांडर ने वायु रक्षा बल को विकसित व स्थानीय मिसाइल और रडार सिस्टम से लैस करने की ख़बर दी है।

वायुसेना सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल सबाही फ़र्द ने उन्नत व विकसित स्थानीय मिसाइल और रडार सिस्टम से वायुसेना की परिचालन इकाइयों को लैस करने का उल्लेख करते हुए कहा कि वायु रक्षा के इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों की समझदारी की वजह से बड़ी संख्या में रक्षा सिस्टम्स की डिज़ाइनिंग, पैदावार और विकास हुई है जो वास्तव में विदेशी नमूनों की तुलना में गुणवत्ता, प्रदर्शन, सटीकता और रखरखाव के लेहाज़ से अधिक किफ़ायती हैं।

वायु सेना के कमान्डर ने सेना के पूर्वोत्तरी वायु रक्षा क्षेत्र और उसकी अधीनस्थ इकाइयों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी विदेशी ड्रोन विमानों की 24 घंटे निगरानी की जाती है और उन पर नज़र रखी जाती है।  

वायु सेना के कमान्डर जनरल सबाही फ़र्द ने कहा कि ईरान के वायु सेना के जवानों की यह ज़बरदस्त शक्ति, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने में प्रभावी रही है। (AK)

342/