AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

1 जून 2023

10:21:53 am
1370381

पूरे इस्राईल में हड़कंप, इस्राईल के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर मिला बम!

एक इस्राईली मीडिया ने तेल अवीव के बेन गोरियन एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना दी है।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार एक इस्राईली समाचार पत्र ने बुधवार की शाम लिखा कि इस्राईली सुरक्षा बलों को बेन गोरियन एयरपोर्ट पर एक बम मिला।

इस्राईली समाचार पत्र येदीयेत अहारनोत ने लिखा यह बम एक गाड़ी के अंदर था जो एयरपोर्ट के पास मिली।

इस समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस घटना की वजह से एयरपोर्ट की गतिविधियां तनिक भी प्रभावित नहीं हुईं और उड़ानों का कार्यक्रम अपने हिसाब से जारी रहे और केवल गाड़ी पार्किंग के भीतर एक छोटे से भाग को बंद कर दिया गया था।

येदीयेत अहारनोत ने आगे लिखा कि एक ख़तरनाक घटना थी और ऐसा लगता है कि गैंगवार का मामला लगता है और एक गैंग के ग़ुंडे दूसरे को मारने के लिए इस प्रयोग करना चाहते होंगे।

अभी हाल ही में बेन गोरियन एयरपोर्ट पर गोले का ख़ोल मिला था जो एक बम की तरह था।

एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मी को एक अमरीकी नागरिक के बैग से यह संदिग्ध चीज़ मिली थी जो अमरीका जाने का इरादा रखती थी। इससे पहले इस्राईली अख़बार हारेट्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि समीक्षाओं से पता चलता है कि तेल अवीव के बेन गोरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगी सेंध, किसी भी व्यक्ति ख़ास तौर पर आतंकवादियों को इस हवाई अड्डे में घुसने की इजाज़त देती है।

यह रिपोर्ट इस्राईली इंस्पेक्टरों की जांच का परिणाम थी जिसमें बल दिया गया था कि सुरक्षा में सेंध की वजह से अब तक कई लोग इस्राईल में घुस चुके हैं।

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकारी ढांचे भी इन सुरक्षा चूक का फ़ायदा उठाकर इस्राईल में घुसने से अवगत हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस बारे में अधिक ब्योरा नहीं दिया।

हारेट्ज़ ने बल दिया है कि इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से को सुरक्षा की वजह से गुप्त रखा गया है जबकि जो रिपोर्ट जारी की गयी है उसमें सुरक्षा चूक को स्पष्ट रूप से बयान भी नहीं किया गया है।

बेन गोरियन एयरपोर्ट इस्राईल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है। (AK)

 342/