AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

31 मई 2023

10:52:56 am
1370060

यूक्रेन युद्ध की मौजूदा स्थिति दुनिया को डराने लगी है, राजधानियों पर ड्रोन हमले बहुत तेज़ हो गए

रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर भीषण ड्रोन हमले किए हैं जबकि दूसरी ओर यूरोपीय देशों ने अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसमें रूस को छोड़कर शेष देशों को जमा किया जाएगा।

वाल स्ट्रीट जरनल में कूटनैतिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित हुई है यूरोपीय देश इस कोशिश में लगे हैं कि अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन हो जिसमें यूक्रेन की मदद बढ़ाने पर सहमति बने और इस तरह युद्ध समाप्त हो।

कूटनैतिक सूत्रों का कहना है कि फ़्रांस, डेनमार्क और स्वेडन ने इस शिखर सम्मेलन की मेज़बानी के लिए अपनी तत्परता की घोषणा की है। फ़्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रां सहित कुछ यूरोपीय नेता उन देशों पर भी सम्मेलन में भाग लेने का दबाव बना रहे हैं जिन्होंने यूक्रेन जंग में रूस का साथ दिया है या निष्पक्ष रहे हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने इस साल की शुरुआत में फ़्रांसीसी राष्ट्रपति से अनुरोध किया था वो चीनी राष्ट्रपति जैसे नेताओं के साथ सहमति बनाने में यूक्रेन की मदद करें।

10 सूत्रीय शांति योजना बनाई जा रही है जिसे भारत, ब्राज़ील, सऊदी अरब और चीन जैसे दूसरे के लिए स्वीकार्य बनाने की कोशिश की जा रही है।

इस बीच अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के डायरेक्टर राफ़एल ग्रोसी ने रूस और यूक्रेन से मांग की है कि ज़ाबारोजिया परमाणु प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए पांच उसूलों पर अमल करें। ग्रोसी ने सुरक्षा परिषद के समक्ष बयान देते हुए कहा कि अब तक ज़ाबारोजिया परमाणु प्रतिष्ठान में अगर हादसा नहीं हुआ तो हमें इस पर ख़ुश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस परमाणु प्रतिष्ठान पर रूस का नियत्रण है और अब तक सात बार यहां से बिजली की सप्लाई कट चुकी है।

342/