AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

28 मई 2023

11:04:12 am
1369347

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आरंभ हुआ तुर्किये में मतदान

तुर्किये में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रविवार को आरंभ हो गया।

रविवार 28 मई को होने वाले मतदान में तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान और कमाल क़िलीचदार ओग़लू के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। 

स्थानीय समय के अनुसार प्रातः 8 बजे से मतदान आरंभ हो गया था।  मतदान की यह प्रक्रिया स्थानीय समय के अनुसार शाम पांच बजे तक चलेगी।  तुर्किये में राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1094 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।  मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए बहुत बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 

तुर्किये में राष्ट्रपति पद के लिए जब पहले मतदान हुआ था तो मैदान में चार प्रत्याशी थे।  चुनाव के आयोजन से तीन दिन पहले राष्ट्रपति पद के एक प्रत्याशी मुहरम इंजे ने अपना नाम वापस ले लिया था।  इसके बाद चुनावी टक्कर में रजब तैयब अर्दोग़ान, कमाल क़िलीचदार ओग़लू और सीना ऊग़ान बाक़ी रह गए।  बाद मेंं मतदान के बाद सबसे कम वोट पाने वाले प्रत्याशी सीना ऊग़ान ने अर्दोग़ान के हक़ में बैठने का एलान कर दिया। 

पहले चरण के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति अर्दोग़ान को 49.5 प्रतिशत वोट मिले थे।  उनके मुक़ाबले में कमाल क़िलीचदार ओग़लू को 44.89 प्रतिशत मत हासिल हो पाए।  तुर्किये के संविधान के हिसाब से 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी को देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया जाता है।  तुर्किये में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।  संवैधानिक दृष्टि से इस देश में राष्ट्रपति सबसे महत्वपूर्ण कार्यकारी अधिकारी माना जाता है।  

342/