28 मई 2023 - 10:55
नेटो में यूक्रेन की सदस्यता की प्रस्ताव की ग़लत थाः कैसेंजर

कैसेंजर कहते हैं कि नेटो में यूक्रेन की सदस्यता का प्रस्ताव एक बहुत बड़ी ग़लती थी जो यूक्रेन युद्ध का कारण बना।

अमरीका के भूतपूर्व विदेशमंत्री हैनरी कैसेंजर ने वाॅल स्ट्रीट जनरल को दिये साक्षात्कार में कहा कि क्रीमिया और सेवेस्तोपोल को पुनः वापस लेने का यूक्रेन का प्रयास, पूरे विश्व पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।

उन्होंने कहा कि सेवेस्तोपोल इतिहास में कभी भी यूक्रेन का हिस्सा नहीं रहा।  रूस के हाथो इस नगर का निकल जाना इस देश की अखण्डता को ख़तरे में डाल सकता है।  कैसेंजर कहते हैं कि मुझको नहीं लगता कि यह दुनिया के लिए उचित होगा।

कैसेंजर का कहना है कि नेटो में यूक्रेन को शामिल करने की अमरीकी इच्छा, एक बहुत बड़ी ग़लती है और यही विषय यूक्रेन युद्ध का कारण बना है।  इससे पहले एक अन्य साक्षात्कार में भी अमरीका के भूतपूर्व विदेशमंत्री यह कह चुके हैं कि यूक्रेन को नैटो की सदस्यता का निमंत्रण ही एसे परिवर्तनों का कारण बना जिनके परिणाम स्वरूप यूक्रेन युद्ध हुआ। 

हेनरी कैसेंजर ने याद दिलाया कि सन 2014 में जब यूक्रेन को नेटो की सदस्यता का न्योता दिया गया था तो मैंने उसका कड़ा विरोध किया था।  वे कहते हैं कि इस बात के लिए मैं पहले से राज़ी नहीं था। 

याद रहे कि यूक्रेन संकट को आरंभ हुआ अब 16 महीनों का समय गुज़र रहा है।  इस दौरान यूक्रेन वासियों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा है जिसको वे आज भी सहन कर रहे हैं।

342/