AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

27 मई 2023

7:24:51 am
1368991

ईरान और हिज़्बुल्लाह के खिलाफ इस्राईली अधिकारियों की धमकियां झूठी व खोखलीः जायोनी संचार माध्यम

जायोनी संचार माध्यमों ने ईरान और हिज़्बुल्लाह के खिलाफ इस्राईली राजनेताओं की हालिया धमकी को गीदड़भभकी बताया है।

जायोनी समाचारपत्र यदीऊत अहारानोत ने ईरान और हिज्बुल्लाह के खिलाफ जायोनी नेताओं की हालिया धमकी पर टीका-टिप्पणी करते हुए बल देकर लिखा है कि इस्राईल में किसी प्रकार की सुरक्षा चौकसी या सुरक्षा तैयारी में वृद्धि नहीं हुई इस बात के दृष्टिगत ईरान और हिज्बुल्लाह के खिलाफ इस्राईली अधिकारियों की ओर से जो धमकियां दी गयी वे मात्र प्रचारिक थीं।

एक इस्राईली लेखक व विशेषक यूवानोफ ज़ैतून ने लिखा है कि इस समय इस्राईल के सैन्य कमांडरों व सैन्य अधिकारियों के बयान बहुत से संचार माध्यमों की सुर्खियां बने हुए हैं जबकि हम देखते हैं कि किसी प्रकार की कोई सैनिक तैयारी नहीं की गयी और जायोनी अधिकारियों और सैन्य कमांडरों ने ईरान और हिज़्बुल्लाह को जो धमकियां दी हैं वे मात्र प्रचारिक और अर्थहीन हैं।

इस जायोनी विशेषज्ञ ने ईरानी युद्धपोत के बारे में इस्राईली युद्धमंत्रालय की ओर से जारी होने वाली विज्ञप्ति की ओर संकेत करते हुए बल देकर लिखा है कि इस विज्ञप्ति में जो बातें कही गयी हैं उनमें भी कोई नई बात नहीं है और एकमात्र जो नतीजा निकाला जा सकता है वह यह है कि इस्राईल और क्षेत्र एक युद्ध की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

जानकार हल्कों का मानना है कि न केवल इस्राईल बल्कि उसके समर्थकों व आकाओं के अंदर भी ईरान पर हमले की हिम्मत नहीं है और अगर होती तो वे ऐसा सालों पहले कर चुके होते और जायोनी अधिकारी जो ईरान को धमकियां देते हैं उसका लक्ष्य केवल आमजनमत को यह दिखाना है कि इस्राईल कोई चीज़ है जबकि इस्राईली नेता बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि अगर उन्होंने इस प्रकार की कोई ग़लती की तो उसका अंजाम क्या होगा।

इसी प्रकार जानकार हल्कों का मानना है कि इस्राईली प्रधानमंत्री नेतनयाहू को अवैध अधिकृत फिलिस्तीन के अंदर विभिन्न प्रकार की समस्याओं व संकटों का सामना है और इन संकटों से आम जनमत का ध्यान हटाने के लिए वे और उनके जैसी सोच रखने वाले अतिवादी जायोनी ईरानी विरोधी बातें हैं और उन्हें बहुत अच्छी तरह पता है कि तेहरान विरोधी धमकियां अर्थहीन हैं। MM

342/