AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

25 मई 2023

10:51:13 am
1368690

इस्राईल की भड़काऊ कार्यवाही पर एक्शन ले सकता है ओआईसी

ज़ायोनी शासन के आंतरिक सुरक्षा के मंत्री के ज़रिए मस्जिदुल अक़सा का अनादर और मस्जिद में उनकी भड़काऊ कार्यवाहियों की निंदा का क्रम जारी है और ज़ायोनियों की इस प्रकार की अतिक्रमणकारी कार्यवाहियों के विरुद्ध ओआईसी की विशेष बैठक आज जेद्दा में आयोजित हो रही है।

अलजज़ीरा चैनल के अनुसार इस्लामी सहयोग संगठन की आज की बैठक में मस्जिदुल अक़सा और बैतुल मुक़द्दस की ताज़ा स्थिति और फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी शासन की अतिक्रमणकारी नीतियों का जाएज़ा लिया जाएगा।

कुछ दिन पहले भी इस्लामी सहयोग संगठन के सेक्रेट्रिएट ने ज़ायोनी मंत्रीमंडल के कट्टरपंथी मंत्री बिन गोयर की ओर से मस्जिदुल अक़सा के अनादर की निंदा करते हुए कहा था कि इस प्रकार के पाश्विक हमलों और अतिक्रमणकारी कार्यवाहियों के परिणाम की ज़िम्मेदारी इस्राईलियों पर जाती है। (AK)

342/