AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

22 मार्च 2023

10:35:06 am
1353429

ईरान की सऊदी अरब से दोस्ती ने इस्राईल और अरबों के बीच हुए समझौते को किया खत्म।

इस्राईल कई अधिकारियों का समय समय पर इंटरव्यू करते रहे सऊदी अरब के मशहूर मीडिया समूह ईलाफ ने कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते बहाल होने के साथ ही अमेरिका के बेपनाह प्रयासों के बाद अरब देशों और इस्राईल के बीच हुए अब्राहम समझौते का महत्त्व न होने के बराबर है और धीरे धीरे यह खत्म होने की ओर बढ़ रहा है।

इस्राईल कई अधिकारियों का समय समय पर इंटरव्यू करते रहे सऊदी अरब के मशहूर मीडिया समूह ईलाफ ने कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते बहाल होने के साथ ही अमेरिका के बेपनाह प्रयासों के बाद अरब देशों और इस्राईल के बीच हुए अब्राहम समझौते का महत्त्व न होने के बराबर है और धीरे धीरे यह खत्म होने की ओर बढ़ रहा है।

इस्राईल के कई वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के बयान और इंटरव्यूज़ को समय समय पर प्रमुखता से जगह देने वाले ईलाफ ने क़ुद्स में अपने रिपोर्टर के हवाले से कहा कि सयुक्त अरब अमीरात ने भी इस्राईल के साथ अपने रिश्तों को महदूद करते हुए अपने डिप्लोमेटिक रिप्रजेंटेशन के लेवल को कम करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है और इसी वजह से यूएई ने तल अवीव में अपने राजदूत अहमद अल्खाजा को आदेश दिया है कि वह किसी ज़ायोनी अधिकारी, सांसद या मंत्री से मुलाक़ात न करें और ऐसे किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा ने लें जिस में कोई ज़ायोनी मंत्री, राजनेता या उनके समर्थक भी हिस्सा ले रहे हों।

सऊदी अरब के इस मीडिया समूह ने इस्राईल के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि उन्मादी ज़ायोनी मंत्री के मस्जिदे अक़्सा पर हमले के बाद इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यूएई यात्रा रद्द कर दी गई थी।  संयुक्त अरब अमीरात अब इस यात्रा का विरोध कर रहा है और इस के लिए कोई नया प्रोग्राम भी तय करने के मूड में नहीं है और यह मुद्दा इसी तरह ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।

ईलाफ ने कहा कि हाल ही में ज़ायोनी मंत्री के बेहूदा बयान के बाद संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईल को लेकर अपना रुख और कड़ा कर लिया है।

वहीँ सऊदी अरब ने भी इस्राईली वित्त मंत्री के फिलिस्तीन को लेकर दिए गए बयान को नस्लवादी और अपमानजनक बताते हुए इसकी निंदा की और फिलिस्तीनी जनता की हिमायत और मदद जारी रखने पर ज़ोर दिया है।