AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

17 मार्च 2023

5:25:08 pm
1352782

ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख राष्ट्रपति से की मुलाकात करने यूएई पहुंचे।

ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमखानी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात की ऑफिशियल यात्रा पर पहुंचे हुए हैं जहाँ उन्होंने अलग अलग अधिकारियों के साथ ही यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद आले नाहयान से मुलाक़ात की।

सऊदी अरब और ईरान के रिश्ते बहाल होते ही रियाज़ के क़रीबी अरब देशों के साथ भी ईरान के रिश्तों में तेज़ी से सुधार आना शुरू हो गया है।

ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमखानी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात की ऑफिशियल यात्रा पर पहुंचे हुए हैं जहाँ उन्होंने अलग अलग अधिकारियों के साथ ही यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद आले नाहयान से मुलाक़ात की।

अली शमखानी ने कहा कि फारस की खाड़ी के देशों एक दूसरे का साथ, वफादारी और आपसी सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है, अगर ऐसा हो तो इससे सभी इस्लामी देशों के विकास और फिर से उरूज हासिल करने में मदद मिलेगी।

शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाक़ात करते हुए अली शमखानी ने दोनों देशों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों को बयान करते हुए कहा कि ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को सभी मैदानों में आपसी सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत है।

उन्होंने ईरान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पिछले कुछ वर्षों में बढ़े राजनैतिक और आर्थिक सहयोग में बिन ज़ाएद की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि तेहरान और अबू धाबी दोनों देशों के आपसी तालमेल और सहयोग को बढ़ाने और डिप्लोमेटिक रिश्तों को मज़बूत करने के लिए और प्रभावी क़दम उठा सकते हैं।

अली शमख़ानी ने बिन ज़ायद के साथ मुलाक़ात में फ़ारस की खाड़ी क्षेत्र में बाहरी देशों की हरकतों और इस इलाक़े को खतरे में डालने वाली गतिविधियों को बयान करते हुए कहा कि इस इलाक़े को महफूज़ रखने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमे खुद मज़बूत बनना होगा और अपनी सलाहियतों का इस्तेमाल करना होगा।

उन्होने इलाक़े की मुश्किलों और संकट का ज़िम्मेदार इस्राईल और अमेरिका की साज़िशों को बताते हुए कहा कि इलाक़े को पुर अमन और ताक़तवर बनाने का ख़्वाब पूरा किया जा सकता है लेकिन इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

एडमिरल शमख़ानी की अबू धाबी यात्रा पर ख़ुशी जताते हुए मोहम्मद बिन ज़ाएद ने रियाज़ तेहरान रिश्तों की बहाली की मुबारक बाद दी. बिन ज़ाएद ने कहा कि इस समझौते से इलाक़े में खुशहाली आएगी और आपसी सहयोग बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में एक मील का पत्थर साबित होगी।

बिन ज़ाएद ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ईरान के साथ रिश्तों में पायी जाने वाली कड़वाहट और कुछ गलत फ़हमियों को दूर करते हुए अपने रिश्तों को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए तैयार है।