AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

10 मार्च 2023

5:51:14 am
1351469

सऊदी अरब है ईरान के साथ बातचीत का इच्छुक।

ईरान के साथ बातचीत का समर्थन करते हुए फैसला बिन फरहान ने कहा कि हम ईरान के साथ बातचीत के समर्थक हैं साथ ही अब अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी भी चाहते हैं लेकिन इस बारे में बातचीत के लिए कहना अभी जल्दबाज़ी होगी।

सऊदी अरब के रुख में आए बड़े बदलाव को इस देश के हालिया कुछ फैसलों और खास कर सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान की बातों में साफ़ तौर पर महसूस किया जा सकता है।

ईरान के साथ बातचीत का समर्थन करते हुए फैसला बिन फरहान ने कहा कि हम ईरान के साथ बातचीत के समर्थक हैं साथ ही अब अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी भी चाहते हैं लेकिन इस बारे में बातचीत के लिए कहना अभी जल्दबाज़ी होगी।

सऊदी विदेश मंत्री ने ईरान के सतह बातचीत की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि अब अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी हो जाए लेकिन अभी इस बारे में कोई भी बातचीत करना जल्दबाज़ी है।

रशिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के परमाणु समझौते पर अपनी चिंन्ता ज़ाहिर करते हुए फैसल बिन फरहान ने कहा कि यह एक आइडियल समझौता नहीं है।  इस समझौते को लेकर पडोसी देशों की चिंताएं खत्म होना चाहिए। ईरान को लेकर अपने वरोधाभासी बयानों के साथ ही इस सऊदी राजकुमार ने रियाज़ और तेहरान के बीच अच्छे रिश्तों की वकालत करते हुए कहा कि हम ईरान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

सीरिया संकट पर बात करते हुए बिन फरहान ने कहा कि सीरिया के हालत सही नहीं हैं।  सीरिया को फिर से अरब जगत में लाने की बातें हो रही हैं लेकिन इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा।

ग़ौर तलब है कि इस से पहले राष्ट्रपति बश्शार असद की सलाहकार बुसैना शाबान भी कह चुकी हैं कि हम सब अरब देशों के साथ अच्छे रिश्तें बनाने के लिए तैयार हैं। अतीत से ही अरब देशों के साथ हमारे रिश्ते बेहद शानदार रहे है। सीरिया संकट के दौरान जो कुछ भी हुआ , हम उस सबके बाद भी अरब जगत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं क्योंकि हमारी क़िस्मत और संस्कृति एक है।