18 फ़रवरी 2023 - 11:11
ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान का भारत दौरा रद्द, प्रमोशनल वीडियो ने बात बिगाड़ी

ईरानी विदेश मंत्री मार्च महीने की तीन और चार तारीख को रायसीना डायलॉग के लिए भारत आने वाले थे, लेकिन दो-सेकंड के एक वीडियो के कारण अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है.

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान 3 और 4 मार्च को भारत में होने वाले रायसीना डायलॉग में हिस्सा नहीं लेंगे।

अमीर अब्दुल्लाहियान मार्च महीने की तीन और चार तारीख को रायसीना डायलॉग के लिए भारत आने वाले थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ आयोजकों की तरफ से इस प्रोग्राम के प्रमोशन के लिए शेयर की गयी एक वीडियों में दो-सेकंड के लिए दिखाए गए फुटेज से नाराज़ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि ईरानी विदेश मंत्री मार्च महीने की तीन और चार तारीख को रायसीना डायलॉग के लिए भारत आने वाले थे, लेकिन दो-सेकंड के एक वीडियो के कारण अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है.

एक मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में एक जगह पर एक ही फ़्रेम में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की तस्वीर के साथ ईरान में हुए सरकारी विरोधी हिंसक प्रदर्शन की एक तस्वीर दी गयी है जिसमे एक ईरानी महिला अपने बाल काट रही है.

ग़ौर तलब है कि रायसीना डायलॉग का आयोजन ऑब्ज़र्वर रिसर्च फ़ाउंडेशन (ओआरएफ़) भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर करता है. इसमें कई देशों के नेताओं समेत अलग-अलग मुद्दों के जानकार हिस्सा लेते हैं. इस साल ये कार्यक्रम दिल्ली में दो से लेकर चार मार्च तक होना है.

इसी कार्यक्रम को लेकर महीने भर पहले ओआरएफ़ ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमोशनल वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में मौजूदा दौर में दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों और अलग-अलग देशों के सामने खड़ी मुश्किलों का ज़िक्र किया गया है. इसके 40वें सेकंड में एक फ़्रेम में दो तस्वीरें हैं. जहां फ़्रेम में नीचे विरोध प्रदर्शन में शामिल एक महिला अपने बाल काटती है, वहीं ऊपर के फ़्रेम में ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी नज़र आ रहे है।

सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि इस वीडियो क्लिप से नाराज़ ईरान ने अपने दूतावास के ज़रिए ओआरएफ़ और भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और प्रदर्शनकारी के साथ एक ही फ़्रेम में राष्ट्रपति की तस्वीर दिखाने को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने इस वीडिया क्लिप को हटाने के लिए कहा जिससे आयोजकों ने इनकार कर दिया.इसके बाद ईरानी सरकार ने आयोजकों से कहा है कि विदेश मंत्री रायसीना डायलॉग में शामिल नहीं होंगे. हालाँकि भारत सरकार या ईरान की ओर से इस संभावित यात्रा के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ था।

बता दें कि ईरान के साथ भारत के अच्छे कारोबारी रिश्ते हैं. ईरान में हुए विरोध प्रदर्शनों पर भारत ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. बीते साल नवंबर में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल ने ईरान में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले की जांच के लिए जर्मनी और नीदरलैंड्स की तरफ से एक फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग मिशन भेजने का प्रस्ताव पेश किया गया था. भारत ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग करने से इंकार कर दिया था। भारत के साथ ही 16 दूसरे देशों ने भी इस प्रस्ताव पर वोटिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।