11 मार्च 2022 - 17:58
पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर भारत ने जताया खेद

भारत के रक्षा मंत्रालय ने आज बताया है कि नियमित रखरखाव के समय तकनीकी ख़राबी के कारण 9 मार्च को एक मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई।

न्यूज़-18 के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार ने इसको बहुत ही गंभीरता से लिया है।  इस संबन्ध में उच्च स्तरीय कोर्ट आफ इन्कवाएरी का आदेश दे दिया गया है। 

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह पता चला है कि तकनीकी ख़राबी की वजह से जो मिसाइल फाएर हो गया था वह पाकिस्तान के इलाक़े में जाकर गिरा। यह घटना बहुत ही खेद जनक है।  मंत्रालय के अनुसार राहत की बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत का एक सुपरसोनिक ऑबजेक्ट कल पाकिस्तान की सीमा में घुसकर क्रैश हो गया।

पाकिस्तान के डायरेक्टर-जनरल इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन आईएसपीआर के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ़्तेख़ार का कहना है कि यह ऑबजेक्ट ज़मीन से टकराकर गिरा जिसकी जांच की जा रही है।

गुरुवार को रावलपिंडी में मेजर जनरल बाबर इफ़्तेख़ार का कहना था कि पाकिस्तान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और भारत से स्पष्टीकरण मांगा है।

इफ़्तेख़ार का कहना था कि 9 मार्च को भारतीय क्षेत्र से तेज़ गति से उड़ता हुआ एक ऑबजेक्ट आया। यह पाकिस्तान के मियां चन्नू के पास गिरा है। पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स की नज़र इस पर बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि यह भारत के राज्य हरियाणा के सिरसा से आया था। पाकिस्तान इसकी कड़ी निंदा करता है।