29 जून 2021 - 17:19
इस्राईल के लिए बहरैन का पहला राजदूत नियुक्त, अबूधाबी में इस्राईल के पहले दूतावास का उद्घाटन

इस्राईल के लिए बहरैन का पहला राजदूत नियुक्त, अबूधाबी में इस्राईल के पहले दूतावास का उद्घाटन

बहरैन की सरकारी समाचार एजेन्सी "बना" के अनुसार मंगलवार को आधिकारिक रूप से "ख़ालिद यूसुफ़ अलजलाहेमा" को इस्राईल के लिए बहरैन के पहले राजदूत के रूप में नामित किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार "ख़ालिद यूसुफ़ अलजलाहेमा" शीघ्र ही ज़ायोनी शासन में बहरैन के पहले राजदूत के रूप में अपना काम आरंभ करेंगे।  इस्राईल के लिए पहला राजदूत नियुक्त होने से पहले अलजलाहेमा, अमरीका में बहरैन के उप राजदूत थे।

इसी बीच ज़ायोनी शासन ने मंगलवार 29 जून 2021 को अबूधाबी में आधिकारिक रूप में अपने पहले दूतावास का उद्घाटन किया।  ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री की यूएई यात्रा के साथ अबूधाबी में इस्राईल का दूतावास खोला गया।

उल्लेखनीय है कि बहरैन की ओर से इस्राईल के लिए अपने पहले राजदूत की नियुक्ति और अबूधाबी में इस्राईल के पहले दूतावास का उद्घाटन एसी स्थिति में हुआ है कि अभी हाल ही में इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा पर हमला करके युद्ध आरंभ किया था जो 12 दिनों तक चला।

इस युद्ध में कम से कम 256 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए जिनमें 67 बच्चे शामिल हैं।  ज़ायोनी शासन की ओर से थोपे गए इस युद्ध में 2000 से अधिक लोग घायल हो गए।