AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

8 जून 2021

6:37:16 pm
1148746

फ़्लैग मार्च का निरस्त किया जाना, इस्राईल की बड़ी विफलताः हमास

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने फ़्लैम मार्च के रद्द किये जाने को इस्राईल की हार बताया है।

ज़ायोनी शासन की ओर से फ़्लैग मार्च रद्द किये जाने के फैसले पर हमास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह दुश्मन की दूसरी पराजय है।  उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बैतुल मुक़द्दस फ़िलिस्तीनियों की रेड लाइन है।

इस्राईल के समाचारपत्र हारेत्स ने लिखा है कि बैतुल मुक़द्दस में फ़्लैग मार्च निकालने का आयोजन करने वाली संस्था ने गुरूवार को होने वाले फ़्लैग मार्च को रद्द करने की घोषणा की है।  उनका कहना है कि सुरक्षा कारणों से बैतुल मुक़द्दस के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से रैली निकालने की आयोजकों को अनुमति नहीं दी गई।

इस फैसले पर अतिवादी यहूदियों ने बहुत की कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बैतुल मुक़द्दस में फ़्लैग मार्च को निरस्त करने का फैसला, हमास के सामने इस्राईल के घुटने टेकने के अर्थ में है।

जिस समय अतिवादी यहूदियों ने बैतुल मुक़द्दस में फ़्लैग मार्च निकालने का एलान किया था उसी समय हमास के प्रमुख ने ग़ज़्ज़ा में यह घोषणा कर दी थी कि अगर ज़ायोनियों ने किसी भी बहाने मस्जिदुल अक़सा के अपमान का प्रयास किया तो फिर हम भी मैदान में निकल आएंगे और उसके बाद जो कुछ होगा उसके ज़िम्मेदार रैली निकालने वाले होंगे।