AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

13 मई 2021

3:19:04 pm
1140495

हमास के हमलों से इस्राईल को 160 मिलयन डाॅलर का नुक़सान

इस्राईल की मैन्युफेक्चरर्स यूनियन ने घोषणा की है कि हमास के हालिया हमलों से ज़ायोनी शासन कई कम से कम 160 मिलयन डाॅलर का नुक़सान हो चुका है।

फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार इस्राईल की मैन्युफेक्चरर्स यूनियन ने गुरूवार को बताया है कि पिछले तीन दिनों के दौरान ग़ज़्ज़ा से फाएर किये गए राॅकेटों और मिसाइलों से ज़ायोनी शासन की अर्थव्यवस्था को कम से कम 160 मिलयन डाॅलर की क्षति हो चुकी है जिसके बढ़ने की संभावना पाई जाती है।

ज़ायोनी शासन की सेना ने गुरूवार को बयान जारी करके बताया है कि पिछले तीन दिनों के दौरान ग़ज़्ज़ा की ओर से इस अवैध शासन पर 1500 से अधिक राॅकेट और मिसाइल फायर किये जा चुके हैं।  हालांकि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी आन्दोलन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने घोषणा की है कि ग़ज़्ज़ा के आवासीय क्षेत्रों पर इस्राईली बमबारी के जवाब में उसने गुरूवार की सुबह फिर राॅकेटों और मिसाइल से तेलअवीव के विरुद्ध हमले किये।

याद रहे कि इससे पहले फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी आंदोलन हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख ने गज्ज़ा पट्टी पर इस्राईली हमलों के ख़िलाफ़ चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रतिरोधी मोर्चा, हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  इस्माईल हनिया ने कहा कि फ़िलिस्तीनी आंदोलन ने यह फ़ैसला लिया है कि जबतक इस्राईल की ओर से अपराध नहीं रुकेंगे और ज़ायोनी मस्जिदुल अक़सा का अनादर करना बंद नहीं करेंगे, तबतक हमारा प्रतिरोध भी जारी रहेगा।  हनिया का कहना था कि इस्राईली हमलों का जवाब देने और अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा करने का हमें पूरा अधिकार हासिल है।