AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

4 फ़रवरी 2021

1:19:42 pm
1112310

इस्राईली प्रधानमंत्री का यूएई और बहरैन का दौरा, तीन दिन से 3 घंटे का हुआ और फिर कैंसिल हो गया, क्या है वजह...

इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू का बहरैन और यूएई का दौरा रद्द हो गया है।

रिपोर्ट मे बताया गया है कि इस्राईली प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर बहरैन और यूएई का दौरा करने वाले थे जो बाद में घटकर तीन घंटे का हो गया और आख़िर में पूरा दौरा की रद्द कर दिया गया।

मीडिया सूत्रों ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने बहरैन और संयुक्त अरब इमारात का अपना दौरा रद्द कर दिया।

इस्राईली प्रधानमंत्री के अरब प्रवक्ता ओफ़र जेन्दलमैन ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि यह सफ़र अग्रिम सूचना तक स्थगित हो गया है।

उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा, इस्राईल की वायु सीमाओं के बंद होने की वजह से रद्द की जा रही है।

इससे पहले इस्राईली मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि नेतनयाहू 9 फ़रवरी को इमारात और यूएई की तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

इस्राईल के टेलीवीजन चैनल-12 ने हाल ही में रिपोर्ट दी थी कि यह यात्रा तीन दिन से घटकर तीन घंटे हो गयी है।