AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

13 अक्तूबर 2020

11:49:14 am
1077936

क्या इस्राईल फिर फिलिस्तीनियों पर हमले की तैयारी कर रहा है? इस्लाईल हनीया ने दी बड़ी चेतावनी!

हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख ने गज़्ज़ा पर इस्राईल के किसी नये हमले की ओर से चेतावनी देते हुए कहा कि इस युद्ध की ज़ायोनी शासन को भारी क़ीमत चुकाना होगी।

  इस्माईल हनीया ने कहा कि हमास, इस्राईल के किसी भी नये हमले का सामना करने के लिए तैयार है।

     उन्होंने कहा कि छे साल पहले की तुलना में आज हमास के संसाधन बहुत अधिक हो गये और हमारे पास दुश्मन को चौंकाने के लिए बहुत कुछ है और यही वजह है कि इस्राईल के लिए नया युद्ध शुरु करना आसान नहीं होगा और उसे बहुत कड़ी क़ीमत अदा करनी होगी।

याद रहे इस से पहले फिलिस्तीन के इस्लामी जेहाद संगठन की सैन्य शाखा  अलकुद्स ब्रिगेड ने भी एक वीडिया संदेश जारी करके इस्राईल को गज़्ज़ा के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही की ओर से चेतावनी दी थी और कहा था कि इस बार हमारा जवाब हमेशा से अलग होगा।

     हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनीया ने मीडिल ईस्ट आई से एक वारता में  यूएई को संबोधित करते हुए कहा कि आप को इस्राईल से संबंध सामान्य बनाने का नुक़सान होगा क्योंकि इस्राईल के लिए जो चीज़ महत्वपूर्ण है वह ईरान से निकट क्षेत्रों में आर्थिक व राजनीतिक रूप से पैर जमाने की जगह है।

     उन्होंने कहा कि इस्राईल आप के देश को अन्य देशों के साथ संबंध सामान्य बनाने का दरवाज़ा बना देगा और हम नहीं चाहते कि यूएई इस्राईल उठाने के लिए अपना कांधा पेश करे।