AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

18 फ़रवरी 2020

2:13:33 pm
1011408

बहरैन, इस्राईली झंडा जलाने पर युवा को मिली 3 साल की सज़ा

बहरैन की एक अदालत ने एक बहरनी युवा को इस्राईल का झंडा जलाने के आरोप में तीन साल की सज़ा सुनाई है।

बहरैन की एक अदालत ने एक बहरैनी युवा को इस्राईल का झंडा जलाने के आरोप में तीन साल की सज़ा सुनाई है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार एक बहरैनी युवा ने मई के महीने में बहरैनक के अबू सैबा क्षेत्र में होने वाले प्रदर्शनों के दौरान इस्राईल के झंडे को आग लगा दी थी।

अलबत्ता मीडिया ने इस बहरैनी युवा की पहचान ज़ाहिर नहीं की किन्तु बहरैन की जनता ने इस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और इसकी निंदा करते हुए कहा कि आले ख़लीफ़ा शासन ने इस्राईल को ख़ुश करने के लिए बहरी युवा को सज़ा दी।

आले ख़लीफ़ा शासन बहरैन की जनता के विरोध के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के साथ इस्राईल के साथ संबंध सामान्य करने का प्रयास कर रहा है और शायद यही वजह है कि आले ख़लीफ़ा शासन ने बहरैन में 25 और 26 जून को बहरैन कांफ़्रेंस का आयोजन करके सेन्चुरी डील के पहले चरण पर अमल किया।