दाइश का काम तमाम करने में प्रतिरोध के जियालों ने जो कुछ किया और उसकी साज़िशों को नाकाम किया अब अमरीका बग़दादी को मारने का दावा करके अपनी पीठ ख़ुद ही थपथपा रहा है।
28 अक्तूबर 2019 - 13:48
समाचार कोड: 984815

सीरिया और इराक़ में जो घटनाएं घटीं, ऐसा कैंसर का फोड़ा तैयार किया ताकि क्षेत्र में प्रतिरोध के मोर्चे के विरुद्ध कुछ साज़िश कर सकें किन्तु अल्लाह के नेक बंदों और मोमिन जवानों ने दाइश को धूल चटा दी और दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।