परेड में रंगरूट ईरानी सेना की क्षमताओं की झलक दिखाते हैं। इस साल चूंकि यह कार्यक्रम इमाम हुसैन के अरबईन के अवसर पर हुआ था इस लिए परेड में इमाम हुसैन का शोक भी मनाया गया और सैनिकों ने मातम भी किया । परेड के दौरान सैनिकों ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक इमाम खुमैनी का चित्र बना कर उन्हें श्रद्धांजलि पेश की। इस साल की परेड देखने योग्य थी।
