2 जून 2014 - 18:25

इस्राईली फ़ौज ने सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों के साथ सहयोग जारी रखते हुए सीरिया के एक इलाक़े पर तोपों से हमला किया।

इस्राईली फ़ौज ने सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों के साथ सहयोग जारी रखते हुए सीरिया के एक इलाक़े पर तोपों से हमला किया।
समाचार एजेंसी नबआ के अनुसार इस्राईली फ़ौजियों ने सोमवार को सीरिया के अतिग्रहित गोलान हाइट्स से सीरिया के अम्र अलफ़ौर पर तोपों से गोलाबारी की।
ग़ौरतलब है कि फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध के समर्थन में सीरिया की प्रभावी भूमिका के मद्देनज़र इस्राईली हुकूमत, सउदी अरब, अमरीका, क़तर और तुर्की की तरह सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों को पैसों व हथियारों से मदद कर रही है ताकि सीरियाई सरकार को गिराया जा सके।

टैग्स