इटली के मीडिया ने खबर दी है कि देश के एक बंदरगाह के कर्मचारियों ने एक इस्राईली झंडा लगे जहाज को मजबूर किया कि वह वहां से चला जाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिवोर्नो बंदरगाह पर जब यह जहाज पहुंचा तो कर्मचारियों ने विरोध किया और इसके चलते जहाज कोई भी माल न तो उतार पाया और न ही लाद पाया।
कहा गया है कि यह कदम फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में उठाया गया। इससे पहले भी इटली के कुछ अन्य बंदरगाहों पर काम करने वाले कर्मचारियों ने इस्राईली जहाजों को रोकने और उनका सामान उतारने से इनकार किया था।
आपकी टिप्पणी