फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) ने ग़ज़्ज़ा के भयावह हालात का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सब हालात इंसानों की साज़िशों के नतीजे में सामने आये हैं। यूएनआरडब्लूए के मीडिया सलाहकार ने अल जज़ीरा को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में वास्तव हालात संगीन हैं यहाँ अकाल पड़ा है। उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में अकाल एक मानव निर्मित आपदा है।
ग़ज़्ज़ा की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि हम पट्टी में सुरक्षित मानवीय क्रॉसिंग स्थापित करना चाहते हैं। हम ग़ज़्ज़ा में 400 सहायता वितरण केंद्र सक्रिय करने में सक्षम हैं। लेकिन इस के लिए ज़ायोनी शासन को ग़ज़्ज़ा पट्टी में सहायता पहुँचाने के लिए सुरक्षित मार्ग स्थापित करने होंगे।
आपकी टिप्पणी