माली में तकफीरी आतंकी गुट अल-कायदा से जुड़े एक समूह ने इस पश्चिमी अफ्रीकी देश के कई शहरों में सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों पर समन्वित हमले किए और एक सीमेंट फैक्ट्री से तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है।
विदेश मंत्रालय के एक प्रेस नोट में बताया गया कि भारतीय नागरिकों का अपहरण 1 जुलाई को हुआ, जब हथियारबंद हमलावरों ने पश्चिमी माली के कायेस में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हमला किया। फैक्ट्री में काम करने वाले तीन भारतीयों को इस दौरान बंधक बना लिया गया था।
इस मामले को लेकर भारत सरकार ने कहा है कि वह इस घटनाक्रम से ‘बेहद चिंतित’ है और माली के अधिकारियों और कंपनी के प्रबंधन दोनों के साथ लगातार संपर्क में है। इसके साथ ही बामाको में भारतीय दूतावास भी अपहृत लोगों के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है।
बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बदल रही स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर लगे हुए हैं।
माली में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे ‘अत्यंत सावधानी बरतें, सतर्क रहें और नियमित अपडेट तथा आवश्यक सहायता के लिए बामाको में भारतीय दूतावास के साथ निकट संपर्क में रहें।
अल-कायदा से संबद्ध समूह जमातुन-नुसरतिल-इस्लाम वल मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने कई शहरों में समन्वित हमलों की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि उसने तीन सैन्य बैरकों पर नियंत्रण कर लिया है।
आपकी टिप्पणी