21 मई 2025 - 18:36
यूरेनियम संवर्धन हमारी रेड लाइन, नहीं होगा कोई समझौता 

ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद रज़ा आरिफ़ ने सरकारी बैठक के दौरान यूरेनियम संवर्धन को रेड लाइन क़रार दिया है।

ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद रज़ा आरिफ़ ने अमेरिका के सात अप्रत्यक्ष वार्ता मे ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे मे बातचीत को लेकर कहा कि यूरेनियम संवर्धन हमारी रेड लाइन है इस पर कोई समझौता नहीं होगा। 

ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद रज़ा आरिफ़ ने सरकारी बैठक के दौरान यूरेनियम संवर्धन को रेड लाइन क़रार दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान की राज्य नीति विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति कर रही है और हम शांतिपूर्ण परमाणु प्रौद्योगिकी के आधार पर देश की आवश्यकताओं और क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करेंगे। 

उन्होंने कहा कि ईरान के रक्षा सिद्धांतों में परमाणु हथियारों के लिए कोई स्थान नहीं है और पश्चिमी देश तथा अमेरिकी मीडिया इस मुद्दे से अच्छी तरह परिचित हैं तथा इस परियोजना के मुद्दे को उठाना व्हाइट हाउस की कायरता तथा आंतरिक दुष्प्रचार को दर्शाता है।

मोहम्मद रज़ा आरिफ़ ने कहा कि ईरान में किसी भी तरह के हस्तक्षेप के संबंध में अमेरिकी अधिकारियों की स्थिति कोई नई बात नहीं है। अमेरिकी नेताओं के बयान विरोधाभासी हैं, वे वार्ता बढ़ाने से संबंधित मुद्दों को उठाते हैं, लेकिन जब वार्ता बंद हो जाती है, तो वह मीडिया के प्रभाव में या ज़ायोनी सरकार को खुश करने के लिए अन्य मुद्दों को उठाते हैं। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha