ग़ज़्ज़ा में कुछ यूरोपीय देशों और अमेरिका के समर्थन से जनसंहार कर रहा ज़ायोनी शासन अब अपने सहयोगी देशों की बातों पर कान नहीं धर रहा है जिस से नाराज़ ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा ने इस्राईल को वार्निंग दी है।
इस्राईल को सैन्य समर्थन और हथियार आपूर्ति करने मे आगे आगे रहने वाले ब्रिटेन और फ्रांस के साथ साथ कनाडा ने भी गज़्ज़ा की हालत बिगड़ने का जिम्मेदार ठहराते हुए राहत सामग्री पहुँचने देने की बात कही है। यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और कनाडा के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर गज़्ज़ा में मानवीय स्थिति से निपटने के इस्राईल के तरीके की निंदा की है।
इन देशों ने कहा है कि अगर ज़ायोनी शासन गज़्ज़ा पर अपने सैन्य हमले को नहीं रोकता है और साथ ही गज़्ज़ा में मानवीय सहायता की इजाजत नहीं देता है, तो उस पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ “आगे की ठोस कार्रवाई” की जाएगी। हालांकि, नेतन्याहू ने इन देशों को ठेंगा दिखाते हुए साफ कहा है कि जब तक पूरी तरह से जीत हासिल नहीं हो जाती तब तक इस्राईल अपना अभियान जारी रखेगा।
आपकी टिप्पणी