5 मई 2025 - 19:46
यमन के मिसाइल हमलों से इस्राईल को 9 सुरक्षा चक्र भी नहीं बचा पाए 

मक़बूज़ा फिलिस्तीन और क्षेत्र में अमेरिकी और ज़ायोनी मिसाइल प्रणालियों ने यमनी मिसाइल को रोकने के लिए नौ मिसाइलें दागीं, लेकिन यह बेकार रहीं।

लाल सागर को अमेरिकी गठबंधन के बर्बर हमलों के बाद भी ज़ायोनी अमेरिकी हितों का कब्रिस्तान बनाने के बाद यमन ने इस्राईल के बिन गुरियन हवाई अड्डे को ९-9 सुरक्षा चक्र भेद कर निशाना बनाया । 

ज़ायोनी आर्मी रेडियो ने बताया कि हाल ही में दागी गई यमनी मिसाइल ने नौ सुरक्षा परतों को पार कर गई तथा बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमला करने से पहले तल अवीव के ऊपर आसमान में चक्कर लगाया।

इस रिपोर्ट के अनुसार, मक़बूज़ा फिलिस्तीन और क्षेत्र में अमेरिकी और ज़ायोनी मिसाइल प्रणालियों ने यमनी मिसाइल को रोकने के लिए नौ मिसाइलें दागीं, लेकिन यह बेकार रहीं।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने कल एक बयान में कहा था कि फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन और गज़्ज़ा के मजलूम लोगों के खिलाफ ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा करते हुए, यमनी सेना की मिसाइल इकाई ने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग करके जाफ़ा (तल अवीव) में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया।

मिसाइल अपने लक्ष्य पर सटीक लगी जिसके बाद घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया । 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha