1 मई 2025 - 17:09
17 मस्जिद और मदरसों पर कभी भी चल सकता है बुलडोजर, प्रशासन ने नोटिस भेजा 

उत्तराखंड के साथ साथ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार मस्जिद मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

भाजपा के शासन मे सुनीययोजित रूप से मस्जिदों को निशाना बनाने का क्रम जारी है। इसी सिलसिले मे सिद्धार्थनगर मे 17 मस्जिद और मदरसों पर बुलडोजर एक्शन की तलवार लटक रही है। उत्तराखंड के साथ साथ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार मस्जिद मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। खासकर नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन खास अभियान चला रहा है। बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज के बाद अब सिद्धार्थनगर के कई मस्जिद-मदरसों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकने लगी है। 

दावा किया जा रहा है कि यह मस्जिद और मदरसे कथित रूप से सरकारी भूमि पर बने हैं, जिसे अवैध निर्माण के रुप में चिन्हित किया गया है। इनमें से एक मस्जिद नौगढ़ तहसील में है, जबकि 8 निर्माण शोहरतगढ़ तहसील में हैं, जिनमें से दो मस्जिद और 6 मदरसे शामिल हैं। इन मस्जिद और मदरसों के जिम्मेदारो को जिला प्रशानस के जरिये 67/1 का नोटिस भेजा गया है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha