चीन के उत्तरपूर्वी शहर लियाओयांग में एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। यह जानकारी चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने दी। आग आज दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर लगी और दोपहर दो बजे तक 22 मौतों और 3 घायलों की पुष्टि हुई थी।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना को "गंभीर जनहानि" बताया और कहा कि इससे "गंभीर सबक" सीखने की जरूरत है। उन्होंने घायलों के इलाज, मृतकों के परिजनों की मदद और आग के कारणों की तेजी से जांच कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल और एएफपी द्वारा जांचे गए एक वीडियो में दो मंजिला रेस्तरां से तेज लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दिया। एक अन्य वीडियो में एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर मरीजों को ले जाते और दमकलकर्मियों को आग बुझाते देखा गया।
आपकी टिप्पणी