जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज दोपहर पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी घायल हुए हैं। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, पीएम मोदी से बातचीत के बाद अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा, मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, स्थिति साफ होने पर आधिकारिक रूप से जानकारी दी जाएगी। कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के सालों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।
आपकी टिप्पणी