17 अप्रैल 2025 - 15:15
पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने मदीने से की आतंकग्रस्त देश की तुलना 

ओवरसीज पाकिस्तान कन्वेंशन’ में जो कुछ पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने कहा वो कई इस्लामिक देशों की भौंहें चढ़ा सकता हैं।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने आर्थिक एवं राजनैतिक संकट के साथ साथ आतंकग्रस्त पाकिस्तान की तुलना मदीना ए मुनव्वरा से की है।  

मुनीर ने पाकिस्तान की तुलना पवित्र नगर से करते हुए कहा है कि आज तक इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासतें हैं जो कलमे की बुनियाद पर बनीं। पहली थी रियासत-ए-तय्यबा (मदीना), और दूसरी पाकिस्तान है, जिसे अल्लाह ने 1300 साल बाद कलमे की बुनियाद पर बनाया। साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान को इस्लामी कल्याणकारी राष्ट्र बनाने की बात दोहराई। 

ओवरसीज पाकिस्तान कन्वेंशन’ में जो कुछ पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने कहा वो कई इस्लामिक देशों की भौंहें चढ़ा सकता हैं। जनरल मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान दुनिया की दूसरी ऐसी रियासत है जो ‘कलमे’ के आधार पर वजूद में आई। पहली रियासत उन्होंने मदीना को बताया। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha